पीएम मोदी के नेतृत्व से बदली देश की दशा और दिशा : केंद्रीय मंत्री अर्जुन


बीकानेर, 07 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवल ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का शासन आया है तब से देश की दशा और दिशा बदली है। मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री है जिनका संकल्प अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक हर विकास योजना पहुंचे और आर्थिक लाभ सीधे उसके खाते में पहुंचे। उन्होंने कहा कि यही फर्क है कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों व मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार में। पूर्व की कांग्रेस सरकार 1 रुपया भेजती तो उसके भ्रष्ट तंत्र व कुप्रबंधन से मात्र 15 पैसा हर लाभार्थी तक पहुंचता था और देश में काले धन व भ्रष्टाचार की एक समानांतर अर्थव्यवस्था थी और विश्व समुदाय में भारत की छवि एक पिछड़े राष्ट्र की थी। आजादी के बाद 60 सालों तक कांग्रेस के एक छत्र शासन के बाद भी गांव, गरीब, मजदूर, किसान और आम आदमी अपनी संविधान संवत मूलभूत सुविधाओं और हक से वंचित रहा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 1 में यानी 2014 के बाद से अब तक यानी मोदी सरकार 2 तक भारत देश पुन: विश्व गुरु बना। मोदी सरकार 2 का एक वर्ष का स्वर्णिम व यादगार काल देश के इतिहास में सबसे श्रेष्ठ काल है। देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़कर हर क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ा रहा है। वीसी में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, भाजपा शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, राजस्थान पैनलिस्ट व प्रवक्ता पंकज मीणा, संभाग मीडिया प्रभारी मुकेश भारद्वाज, सांसद प्रवक्ता अशोक भाटी, जिला मीडिया प्रभारी देवीलाल मेघवाल, शहर मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य, मनीष सोनी, देवसरुपसिंह भी जुड़े रहे।