केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम का बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने जताया आभार


 


बीकानेर, 15 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की पापड़-भुजिया-रसगुल्ला-नमकीन बड़ी को फूड नियम के लाईसेंस स्थानीय स्तर पर ही बनाए जाने की मांग को केंद्र सरकार से आदेश एक ही दिन में दिलवाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम का यहां आगमन पर आभार जताया गया। मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी के नेतृत्व में मंडल एवं बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात भी की और व्यापारियों, उद्योगपतियों द्वारा आभार जताया। साथ ही केंद्रीय मंत्री को यह भी अवगत कराया 30 दिसंबर 2020 तक की यह आदेश मान्य है कृपया सजग रहें जिससे सरकार से हमेशा के लिए यह आदेश जारी करवाया जा सके। आज की मुलाकात में लॉकडाउन पीरीयड में बिजली के बिल जो आए है, उनको भी माफ  करवाने का विशेष अनुरोध किया है। इस अवसर पर गोविंद सिंह कच्छावा, सतीश पुरोहित, मक्खन लाल अग्रवाल, दीपक पारीक, महावीर सिंह चारण, सुशील शर्मा व मोहन सुराणा भी मौजूद थे।