उज्जैन। विश्वविख्यात दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन प्रारंभ हो गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए बाबा महाकाल के दर्शन वंदन कर प्रदेश, देश और दुनिया को कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। मंदिर के विद्वान पुजारी पंडित राजेशजी ने पूजन विधान संपन्न करवाया। इस अवसर पर विधायक मोहन यादव सहित भाजपा के नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंत्री पटेल ने इस अवसर पर शिवराज सरकार के नेतृत्व में राज्योन्नति की मन्नत भी मांगी। मंदिर परिसर में उनका स्वागत सत्कार भी किया गया।