बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। हिन्दू जनजागृति समिति ने चीन की कपट युद्धनीति को चाणक्यनीति से उत्तर देने की भारत सरकार से मांग की है। समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि लद्दाख की गलवान वैली में चीन और भारत की सेना की मुठभेड़ में भारत का 1 कर्नल और 2 सैनिक शहीद हुए हैं । समिति चीन के इस कपटी करतूत का सार्वजनिक निषेध करती है। भारत सरकार को देश की सीमा सुरक्षित रखने के लिए जी-तोड़ प्रयत्न करने चाहिए। साथ ही चाणक्यनीति और छापामार युद्धनीति का उपयोग कर चीन की कपट युद्धनीति को मुंहतोड जबाव देना चाहिए। शिंदे ने कहा कि चीन के विरोध में मोदी सरकार जो नीति अपनाएगी, भारतीय जनता उसका ठोस समर्थन करेगी। साथ ही समिति ने यह भी आह्वान किया है कि भारतीय सेना सीमा पर लड़ते हुए चीन को सबक सिखाएगी ही, परंतु प्रत्येक भारतीय भी चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए स्वदेशाभिमान द्वारा युद्ध में सम्मिलित होकर, सभी स्तरों पर चीन की नाक में दम कर दे।