बीकानेर, 19 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। बीकानेर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है यह चिंता का विषय है। कोरोना में बचाव ही उपचार का संदेश समझते हुए बीकानेर की आम जनता के लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने उच्चतम काटन क्वालिटी के मास्क बनवाये हैं जिनका वितरण से पहले जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम से शुभारंभ करवाया गया। कलेक्टर ने मंडल के इस सराहनीय कार्य की अभिशंषा करते हुए ऐसे ही अनेक नेक कार्य करने के लिये प्रेरित किया एवम् अन्य संस्थाओं को मास्क, सेनेटाईजर वितरण का संदेश दिया। मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने बताया कि मंडल द्वारा यह उच्चतम कॉटन क्वालिटी के मास्क बीकानेरी जनता को नि:शुल्क मुहैया करवाये जा रहे है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी, मक्खनलाल अग्रवाल, महावीर प्रजापत, मंडल प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी, सतीश पुरोहित शामिल थे।