बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने शहर में लगातार विशेष समाज वर्ग पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा को सिटी कोतवाली में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्षद्वय अनिल सोनी व दीपक पारीक आदि ने लिखा है कि विगत एक माह में एक ही एरिया मे एक ही विशेष वर्ग पर हमले की यह तीसरी घटना है। इस पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल चिंता व्यक्त करता है और इस मामले में बेहद गंभीर है। राठौड़ ने बताया कि कोरोना काल मे अनलॉक के बाद बेरोजगारी ने आम जनता को हिला कर रख दिया है तथा अब कानूनी रूप से चुनौतियां आनी संभावित है। ऐसे में चोरी, लूट, नकबजनी, बेरोजगारी, उधारी, लेन-देन आदि के मामले में पुलिस को मुस्तैद होकर जुर्म एवं अपराधियों से निपटना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरा कम लगे हुए हैं जिनको बढ़ाया जाना चाहिये। बीकानेर शहर डर के माहौल में है जिससे कानून की इस व्यवस्था से ही भय मुक्त करवाना होगा। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि वे गुड गवर्नेंस फॉर्मूला को मानते है, निसंदेह पुलिस-प्रशासन रोल मॉडल की तरह काम करते हुए आमजन को राहत दिलाएंगे।
बीकानेर पुलिस अपराधियों में भय कायम करें : राठौड़