बीकानेर, 01 जून। राजस्थान की सबसे बड़ी बीकानेर संभाग मुख्यालय स्थित श्वसन रोग की ओपीडी का शुभारम्भ सोमवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल एस.एस. राठौड़ ने किया। डॉ. गुंजन सोनी ने छोटीकाशी डॉट कॉम को बताया कि 13 हजार वर्गफुट क्षेत्र में राजस्थान सरकार द्वारा तीन करोड़ रुपए की लागत से वित्त पोषित इस ओपीडी का शुभारम्भ किया गया है। अब एक ही छत के नीचे सभी चिकित्सक मरीजों को देखने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इस ओपीडी में पुरुष और महिला रोगियों के लिए अलग से शौचालय, पीने के लिए साफ पानी फिल्टर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. सोनी ने यह भी बताया कि आने वाले समय में अर्ध आईसीयू, आईसीयू और अलग कॉटेज वार्डों के लिए प्रावधान और बजट दिए जाने पर भविष्य में लिफ्ट के लिए प्रावधान रखा गया है। इस मौके पर डॉ. एल.ए.गौरी, डॉ. रंजन माथुर सहित अनेक चिकित्सक व स्टाफ मौजूद थे।
बीकानेर में राजस्थान की सबसे बड़ी श्वसन ओपीडी का शुभारम्भ