बीकानेर, 12 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। भाजपा के बीकानेर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह पहला वर्ष ऐतिहासिक फैसलों के लिए याद किया जाएगा। सिंह ने कहा कि 2014 में जनादेश मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकास की पटरी पर दौड़ाया। गरीब और सामान्य वर्ग के लिए असामान्य काम किए। 40 करोड़ गरीबों के जनधन खाते खुलवाना, उज्जवला योजना में 9 करोड़ से ज्यादा मुक्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पैसे डालने से लेकर, अनगिनत काम मोदी सरकार द्वारा किए गए। उन्होंने कहा कि एक सदी से भी ज्यादा समय से माननीय कोर्ट में लम्बित अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का मुद्दा कोर्ट में पैरवी कर सुलझाया और वहाँ भव्य राममंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त किया। सदियों से तीन तलाक का दंश झेल रही मुस्लिम बहनों को तीन तलाक खत्म कर इस सामाजिक बुराई से निजात दिलाने सहित अनेकों उपलब्धियां मोदी सरकार-2 के नाम रही। वहीं वैश्विक कोरोना संकट को भी भारत सरकार ने अपने देश में जिस प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया है, दुनिया भर में उसकी प्रशंसा हो रही है। यहाँ तक की विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष भी भारत को बनाया गया है। दुनिया के विकसित देश इस महामारी के सामने जब बेबस हो गए तब भी भारत की सरकार ने अपने कोरोना योद्धाओं और जनता के सहयोग से इसे ज्यादा फैलने से रोका। जहाँ एक तरफ जनता में जागरण का काम करने, कोरोना से लडने की इच्छा शक्ति खडी की वहीं लॉकडाउन के दौरान देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को कोरोना की लडाई के हिसाब से तैयार करने का काम किया। भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवेश कुमार जोशी ने बताया नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कोरोना के कारण जहां गरीब, मजदूर, किसान के रोजमर्रा के काम की चिन्ता करते हुए 1.70 लाख करोड का गरीब कल्याण पैकेज जारी करने का काम किया वहीं आजादी के बाद का राहत का सबसे बड़ा 20 लाख करोड़ का पैकेज जारी करके समाज जीवन के सभी वर्गो यथा मजदूर, किसान, डैडम् पशुपालक, व्यापारी एवं अन्य का भविष्य के प्रति आत्मनिर्भर बनाने की दिषा में दूरदर्शी निर्णय करने का काम किया है।