बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी धार्मिक संस्थाओं के वर्चुअल संवाद प्रभारी भूपेंद्र शर्मा ने बताया आत्मनिर्भर भारत, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का समूह संवाद कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ मुख्य वक्ता राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी जी ने कहा कि पीएम मोदी ने विदेश नीति के साथ साथ हमारी संस्कृति तथा संस्कृत को भी बढ़ावा दिया भारत को महाशक्ति के बजाय विश्व गुरु बनाना है गुरु के पास हर कोई खड़ा होकर अपने को सम्मानित महसूस करता है अपने को छोटा नहीं समझता कार्यक्रम में स्वामी संवित सोमगिरीजी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें अपने देश में निर्मित वस्तुओं का ही प्रयोग करना चाहिए। सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कहा की 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद आधुनिक हथियार तथा मोबाइल सहित अनेक इकाइयों का निर्माण अपने देश में ही होने लग गया है कार्यक्रम की प्रस्तावना एस डीडी शर्मा चेयरमैन देवस्थान बोर्ड राजस्थान तथा धन्यवाद ज्ञापित दिनेश मित्तल व भूपेंद्र शर्मा ने किया।
आत्मनिर्भर भारत, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ समूह संवाद कार्यक्रम