सुमतिनाथ जिनालय के शिखर पर उल्लासपूर्ण हुआ 94वां ध्वजारोहण




मैसूरु। (छोटीकाशी ब्यूरो)। यहां तीर्थंकर मार्ग महावीर नगर के सुमति नाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ  मैसूरु के तत्वावधान में मैसूरु के सरताज नाम से मशहूर सुमतिनाथ जिनालय के शिखर पर 94 वां ध्वजारोहण किया गया। जिलाधीश अभिराम जी.शंकर, शहर पुलिस उपायुक्त डॉ.एएन. प्रकाश गौड़ा तथा लश्कर पुलिस थाना निरीक्षक सुरेश कुमार के निर्देशन में सुमतिनाथ जिनालय शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। अमर ध्वजारोहण के लाभार्थी मुंबई निवासी जयंतीलाल, चंपालाल, पारसमल जैन परिवार वाले रहे। हालांकि कोरोना वायरस प्रसार के कुप्रभाव व लॉकडाउन के कारण लाभार्थी परिवार का मैसूरु मे ध्वजारोहण धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत करना संभव नहीं हो पाया। ध्वजारोहण की जवाबदेही सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार दाँतेवाड़ीया परिवार को सौंपी गई। सामाजिक दूरी के नियमो की पालना करते हुए संघ के साथ सुमतिनाथ दादा के व महावीर स्वामी के गगनभेदी जयकारो "पुण्याहम पुण्याहम-प्रिंयताम प्रिंयताम" के साथ ध्वजा लेकर जिनालय पहुँचे। पक्षाल, केशर पूजा, धूप दीपक पूजा, स्नात्र पूजा, विश्व शांति के लिए शांति कलश एव बड़ी शांति का पाठ किया गया। उल्लेखनीय है कि सुमतिनाथ जिनालय का निर्माण कार्य पंद्रह वर्ष की अवधि में पूर्ण हुआ था, विक्रम संवत 1984 जेठ सुद पंचमी के दिन लब्धीसूरी सामुदाय के शिष्य मुनिश्री गम्भीरविजयजी की ओर से विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जिसमें मैसूरु रियासत के तत्कालीन महाराजा जयचामराजेन्द्र वाडियार की ओर से सुमतिनाथ भगवान की आरती कर आठ स्वर्ण मुद्राए भेंट की गई थी तथा ताम्र पत्र दिया गया। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार दाँतेवाड़ीया, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, चंपालाल वाणीगोता, नगराज राठोड़, शांतिलाल श्रीश्रीमाल, विमल भैसवाड़ा, महवीर जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल चौहान, सुमति नाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंक्कड़, सचिव अमित दाँतेवाड़ीया, सद्स्य ललित राठोड़, अमित चौहान, विनोद जैन, राकेश दाँतेवाड़ीया, भरत जैन, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सद्स्य महावीर भंसाली, मूलचंद पालरेचा, पारस पोरवाल, जीवराज पोरवाल, चंपालाल धोकड़, अमृत राठोड़ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।