करौली, 15 मई। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अन्य राज्यों एवं जिलों में फंसे प्रवासियांे के जिले में आने के संबंध में प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंप दिये गये है।
जिला कलक्टर ने बताया कि महिला बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक रामनिवास यादव को केरला, गोवा, महाराष्ट्र, उडीसा के लिये, सांख्यिकी अधिकारी ओमप्रकाश मीना को कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगना, उत्तराखंड के लिये,जिला परिषद के आयांेजना अधिकारी रामराज मीना को तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, पंश्चिम बंगाल, झारखंड के लिये, अधिशाषी अभियंता वाटरशेड अरविन्द शर्मा को गुजरात, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, विहार के लिये अधिशाषी अभियंता चंबल सवाईमाधोपुर नादौती परियोजना ख्ंाड मण्डरायल विनीत खण्डूजा को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, समस्त उत्तर पूर्वी राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलक्टर ने समस्त प्रभारी अधिकारियों को स्टेट नोडल अधिकारी से समन्वय बनाते हुए कार्य करने, अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधी पत्रावली का राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार निस्तारण करने, जिला कोविड वार रूम एवं मुख्य प्रबंधक रोडवेज अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर ऐसे सभी प्रवासियों की चैक पोस्ट पर स्क्रीनिंग संबंधी कार्य करवाने के निर्देश दिये है।