फिर फूटा कोरोना बम, छ: नये केस आये सामने..

 


न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है,  राजस्थान के झुंझुनू जिले में गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। आज शाम एक साथ छ: नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे पूर्व आज सुबह भी दो कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस तरह आज पूरे दिन में झुंझुनू जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि आज शाम 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस में से 5 गुकोरोना पॉजिटिव अकेले खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के हैं। जिनमें से चार बबाई गांव के तथा एक खेतड़ी कस्बे का है। उन्होंने बताया कि बबाई गांव के 46, 42, 30, 40 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित मिले हैं। वही खेतड़ी कस्बे का भी एक 26 साल का युवक कोरोना से संक्रमित मिला है। इसके अलावा बुहाना का एक 39 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह सभी छह के छह पॉजिटिव केस महाराष्ट्र से आए हुए हैं जो अभी पचेरी स्थित स्थित केंद्र में एकांतवास (क्वॉरेंटाइन) में है। इन सभी को मिलाकर झुंझुनू जिले में अब तक कुल 77 पॉजीटिव केस मिल चुके हैं।