मैसूरु। चामुंडी पहाड़ की तलहटी स्थित पिंजरापोल सोसाइटी में पीपुल फॉर पीपुल के कार्यकर्ताओं की ओर से हरा चारा व गौवंश की सहायतार्थ नकद राशि प्रदान की गई, जो कि सोसायटी के पदाधिकारियों को सुपुर्द की गई। उल्लेखनीय है कि यह समूह अपने नियमित सप्ताहांत कार्यक्रम के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में सामूहिक सहयोग से जीवदया व परोपकार के सेवा कार्य करते आ रहे हैं। सोसायटी की ओर से कार्यकर्ताओं का मैसूरु फेटा व माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर बहूमान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समाजसेवी सोहनलाल बाघमार, सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार दाँतेवाड़ीया, उपाध्यक्ष टीकमचंद वैदमूथा, सचिव भैरुमल राठोड़, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल, सुविधिनाथ राजेन्द्र जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष शान्तिलाल हरण ने सभी गौभक्तों का आभार जताते हुए मार्मिक अपील करते हुए कहा कि सर्व संघ समाज के लोगों को गायों की सेवा के लिए आर्थिक योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। मैसूरु पिंजरापोल मे पांच हज़ार से अधिक मूक पशुओं की सेवा व रक्षा की जा रही है। जिसका 2 लाख 58 हजार रुपये दैनिक खर्च है। वहीं वार्षिक व्यय करीब 9 करोड़ रुपये हैं। सभी खर्च गौ सेवकों की सहायता से बमुश्किल चल रहा है। इस अवसर पर पिंजरापोल सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेदराज सिंघवी, उपाध्यक्ष हंसराज पगारिया, कोषाध्यक्ष चंपालाल वाणीगोता, सचिव महावीरचंद साँखला, सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़, सचिव अमित दाँतेवाड़ीया, सद्स्य ललित राठोड़, अमित राठोड़, राजेन्द्र सूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, उपाध्यक्ष भरत गांधीमूथा, सचिव विक्रम हरण, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, रॉयल ग्रुप के चेयरमैन संतोष भंडारी, अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सदस्य मूलचंद गिरीया, रमेश कटारिया, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सदस्य महावीर भंसाली, पीपुल फॉर पीपुल के सदस्य श्रीनिवास राव, परमेश, ललित बिहारी, महेंद्र सिंघवी, घेवर नंगावत, प्रवीण पोरवालआदि मौजूद रहे।
पीपुल फॉर पीपुल ने गौवंश के लिए हरा चारा व सहायोग राशि भेंट की