बेंगलुरु। यहां के विजयनगर में मारुती मेडिकल के प्रबंध निदेशक-उधमी, गौ भक्त महेंद्र मुणोत, सुरक्षा मुणोत व आनंद मुणोत द्वारा विजयनगर क्षेत्र के ऑटो रिक्शा चालकों को राशन सामग्री के किट भेंट किए गए। समाजसेवी सुरेश टपरावत ने बताया कि सभी ने मुणोत का आभार जताया। मुणोत ने इस दौरान सभी को वर्तमान समय में कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरियां बनाये रखते हुए सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करने की व सद्व्यवहारी बनने की भी सीख दी। साथ ही इन विकट परिस्थितियों में किसी भी जरूरतमंद के लिए हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
मुणोत ने ऑटो चालकों को दिए राशन सामग्री के किट