महसूस किए गए भूकंप के झटके


न्यूजडेस्क। राजस्थान के झुंझुनू जिले में आज सुबह करीब 9:21 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिले में कई जगह पर यह भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद जयपुर से संबंधित विभाग की ओर से आधिकारिक जानकारी दी गई। जिसके मुताबिक भूकंप का केंद्र झुंझुनू रहा है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3. 2 रही है। भूकंप से कहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है केवल हल्के झटके महसूस किए गए थे। माना जा रहा है कि झुंझुनू जिले के अलावा पास के अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए हो।  वही यह भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया है।