महानगर पालिका को राशन भंडारण केंद्र में भेंट किये पैकेट कवर


मैसूरु। सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में महानगर पालिका आयुक्त के निर्देशन में राशन किट वितरित करने में उपयोग लेने के लिए बड़ी मात्रा में पैकेट कवर यहां नगर पालिका द्वारा संचालित राशन भंडारण केंद्र में सुपुर्द किये गए। नगर पालिका आयुक्त गुरुदत्त हेगड़े की ओर से जैन समाज द्वारा जरुरतमंद लोगों को प्रदान किये जा रहे सहयोग की सराहना की गई। इस अवसर पर शहरी विकास अधिकारी जयसिंम्हा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जयंत कुमार, डॉ. नागराज, सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़, उपाध्यक्ष संजय जैन, सचिव अमित दाँतेवाड़ीया, सदस्य ललित राठोड़, प्रकाश गुलेच्छा, दलीचंद श्रीश्रीमाल, सुमतिनाथ जैन संघ अध्यक्ष अशोक कुमार दाँतेवाड़ीया, सचिव भैरुमल राठोड़, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल की ओर से प्रशासन को कोरोना वायरस पर नियंत्रण में प्रभावी प्रबंधन के लिए आभार जताया।