कोरोना से जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी की मौत  


परिवार के 5 सदस्य भी संक्रमित, झाबुआ जिले के आईशोलेशन वार्ड में चल रहा इलाज.......
न्यूजडेस्क। (मनोहर सोनी) मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर हालत बेकाबू और खौफनाक हालात बन रहे हैं। इसी बीच झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत की खबर आई है। ये संक्रमित चालक पिछले 4-5 दिनों से हालत जादा खराब थी, अब जानकारी के मुताबिक इंदौर एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है।  जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन वाहन के चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना से पहली मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक के रिहायशी इलाके को पहले ही सील कर दिया गया है। इसके अलावा मृतक स्वास्थ्य कर्मचारी के परिवार के 5 सदस्यों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।  इस मरीज की मौत होने से लोगो मे ओर दहशत का माहौल बन गया है और जनता ने सख्त लोक डाउन की वकालत की है। प्रशासन भी ध्यान देवे कि जो कोरोना वारियर्स चाहे कोई भी हो 108, 100 नंबर कोई भी वाहन चालक हो एवं जो ऐसे कोरोना के अति सवेदनशील कार्य कर रहे हो उन्हें अभी उनके परिवार में ना जाने दिया जाय ओर पूर्ण एतिहात बरतने को कहा जाय, क्योंकि जिनकी मोत हुई है वो चालक रोजाना अपने परिवार में जाया करते थे। और सूत्र बताते है कि धार भी उनके किसी रिश्तेदार के यहा खाना खाया था। इसलिए किसी भी  कोरोना वारियर को सख्त पालन करने की हिदायत मिले। ताकि आगे कोरोना सँक्रमण मरीजो की तादात में इजाफा न हो।