कोरोना जागरूकता रथ रवाना  रथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में करेगा प्रचार-प्रसार 

 

  करौली, 19 मई। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिये शहर एवं गांव के लोगो को जागरूक करने के उददेश्य से करौली विधायक लाखन सिंह मीना, जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। यह रथ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 20 से 23 मई तक करौली एवं मासलपुर पंचायत समितियों में प्रचार प्रसार कर लोगो को सोसल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाने, हाथ धोने, सैनेटाईजर का उपयोग करने के साथ साथ बाहर से आने वाले मजदूरों को होम क्वारंटीन से बाहर नही निकलने के लिये जागरूक करेगा ताकि गांववासी संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

जिला कलक्टर ने बताया कि इस रथ को आकाश विकास समिति व अन्य भामाशाहों के सहयोग से तैयार किया गया। एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि पंचायत समिति करौली में 20 मई को रथ ससेडी, हरनगर, सौरया, बरखेडा, रामपुर धावाई, गनेसरा, सायपरु, परिता, रघुवंशी, तुलसीपुरा एवं 21 मई  को मांची, गुडला, रोंडकला, सैगरपुरा, कोटाछवर, रतीयापुरा, गुवरेडा, भावली व मासलपुर, रूधपुरा व 23 मई को कोंडर, चैनपुर गाधोली, फतेहपुर, खेडिया नारायण,दुकावली,सिलोती खूडा, पिपरानी,कंचनपुरा,डंडा जमूरा में पहंुचकर प्रचार-प्रसार करेंगी। उन्होेने बताया कि  इस रथ को ब्लॉक स्तर पर एसडीएम एवं बीडीओं व ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओं प्रभारी होगें।रथ को बनाने में अमृत मीना, निशा मीना, गोपाल सिंह,सुनील बंसल, धर्मेन्द्र सिंह, भानू भारद्वाज, उदय चौधरी व भुवनेन्द्र भारद्वाज का सहयोग रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद, एसडीएम देवेन्द्र सिंह परमार, नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थें।

जागरूकता डीवीडी का किया विमोचनः-

जागरूकता डीवीडी के विमोचन के दौरान डीवीडी में अपने स्वरों के माध्यम से रिकार्डिंग करने वाली आयुषि अग्रवाल, आशीष गर्ग, कमलेश गुरू एवं लेखराज गुर्जर, संगीत राहुल चौधरी, निर्देशन रजनीश गर्ग व दीपेन्द्र यजुवंशी के द्वारा तैयार की गई।