केंद्रीय मंत्री अर्जुन की प्रेरणा से रामरसोड़ा जारी रहेगा lockdown-3 में भी


बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व भाजपा की प्रेरणा से बीकानेर के भामाशाह एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से विगत 40 दिनों से चल रहा जरूरतमंदों को भोजन वितरण सेवा आगामी लोक डाउन .3 में 17 मई तक जारी रखने का निर्णय लिया है । शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल, अरुण जैन, नरसिंग सेवग्, विजय शर्मा, पंकज अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से सभी को भोजन की सुनिश्चित का संकल्प धरातल स्तर पर निभाने का  संकल्प लिया। भाजपा ने भामाशाहों के सहयोग से  लोक.डाऊन- 3 यानि 17 मई तक राम रसोड़ा निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया है । ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी बीकानेर द्वारा विगत 26 मार्च से लगातार हजारों जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट एवं सुखी खाद्य सामग्री के 6000 पैकेट उपलब्ध करवाये गए है । बीकानेर नगर के भामाशाह शिवरतन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, श्रीनिवास अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, विजय कुमार, प्रभु दयाल अग्रवाल, गोपी किशन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल द्वारा दो प्रमुख स्थानों शिव पार्वती मंदिर एवं डीएम ऑफिस के सामने स्थित भोजन शाला में तैयार किया जाता है एवं नगर के प्रमुख 26 स्थानों पर भोजन वितरण का कार्यक्रम विगत 38 दिनों से अनवरत जारी है । भाजपा कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर शहर के रामपुरा बस्ती बंगला नगर, सर्वोदया बस्ती, सुभाषपुरा, मुक्ता प्रसाद नगर, करणी इंडस्ट्री एरिया, छोटा रानीसर बास, परकोटे के भीतर आचार्यों की बगीची, गोपेश्वर बस्ती, गोगागेट, कुम्हारो की मोड़, चौधरी कॉलोनी, घडसीसर मार्ग, सिने मैजिक रोड़, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, पवनपुरी . दक्षिण विस्तार, वल्लभ गार्डन, शिवा बस्ती, अंबेडकर कॉलोनी, जयपुर. जोधपुर बाईपास झूग्गी बस्ती मे रहने वाले जरूरतमंदों को भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता निरंतर . गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं । इसके अलावा केन्दीय मंत्री के द्वारा सीएसआर से लगभग 6000 सूखी खाद्य सामग्री के पैकेट बीकानेर के 80 वार्ड रहने वाले जरूरतमंद लोगों को विगत 40 दिनों में उपलब्ध करवाई गई है। उधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विश्वास दिलाया है कि महामारी के खिलाफ जारी जंग में बीकानेर जीतेगा और कोरोना हारेगा। बीकानेर में किसी भी व्यक्ति को संसाधनों की कमी या आर्थिक तंगी से भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता तन मन धन से समर्पित रहे हैं।