न्यूजडेस्क। (शौकीन जैन)। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे ने रविवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के साथ नीमच शहर के कंटोनमेंट क्षेत्र का भ्रमण कर वहां पर आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ घर-घर स्क्रीनिंग के कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने रविवार को नया बाजार, खारी कुआं, कमल चौक आदि कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण कर कंटेनमेंट जोन में की जा रही व्यवस्थाओं स्क्रीनिंग कार्य आदि का जायजा लिया और अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौक़े पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं एसपी ने लिया कंटेनमेंट क्षेत्र में स्क्रीनिग कार्य का जायजा