बीकानेर, 30 मई (छोटीकाशी डॉट कॉम)। रेंज के चूरू जिले के राजगढ़ सादुलपुर में रेंज के आईजी जोसमोहन के निर्देश के बाद बीकानेर के नयाशहर थानाधिकारी रहे गुरु भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को पदभार संभाल लिया। गुरु भूपेंद्र की नियुक्ति के आदेश तो हो गए थे, मगर उहापोह की स्थिति चल रही थी कि क्या पता अन्य अधिकारियों की भांति इनका भी नियुक्ति आदेश कैंसिल ना हो जाए ? अब कार्यभार संभालने के पश्चात यह तसल्ली हो गई कि राजगढ़ थाना क्षेत्र की जिम्मेवारी नए सीआई गुर भूपेंद्र सिंह ही संभालेंगे। करीब 4 साल पहले राजगढ़ वृत के ही सिद्धमुख थाने में भी थानाधिकारी रह चुके गुरु भुपेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे विष्णुदत्त जैसा तो नहीं बन सकते लेकिन प्रयास ही रहेगा कि उनके कदमों पर चलते हुए राजगढ़ क्षेत्र की जनता को उनकी अपेक्षा के अनुरूप कानून व्यवस्था उपलब्ध करवा सकूं। उनकी पहली प्राथमिकता इस क्षेत्र की जनता का विश्वास प्राप्त करने की रहेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर वह जन भावनाओं के अनुरूप काम करेंगे तथा आम जनता को सुचारू कानून व्यवस्था मिल सके, इसके लिए कृतसंकल्प रहेंगे। कार्यभार संभालने से पहले यहां के सीआई रहे स्वर्गीय विष्णुदत्त विश्नोई को नमन करने के बाद उन्होंने नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वह उनका सहयोग करें। किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं।
गुरु भूपेंद्र बोले ; विष्णु दत्त के कदमों पर चलकर करेंगे अपेक्षा के अनुरुप कार्य