बेंगलुरु। कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता-निर्माता, प्रमुख समाजसेवी एवं विजयनगर क्षेत्र के नामी उधमी, परम् गौ भक्त महेंद्र मुणाैत ने अपनी धर्म परायण मातुश्री श्रीमती विमला बाई मुणाैत की पावन स्मृति में श्री शिव गौ सेवा मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट को ढाई लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों श्रीमती मुणोत का निधन हो गया था, इसी परिप्रेक्ष्य में गौसेवार्थ मुणोत ने ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल व अन्य पदाधिकारियों को आर्थिक सहायता के तहत यह चेक सौंपा। इस अवसर पर श्रीमती सुरक्षा मुणाैत व अनुज हंसराज मुणाैत आदि भी उपस्थित थे।
गौभक्त मुणोत ने अपनी मातुश्री की स्मृति में गौशाला को भेंट की राशि