आईवीएफ कर्नाटका के 4 जोन की होगी शीघ्र घोषणा : अग्रवाल
बेंगलुरु। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) कर्नाटका द्वारा यहां एक जूम मीटिंग का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष बिपिन राम अग्रवाल की अध्यक्षता एवं संयोजन में हुआ। जिसमें आईवीएफ की विभिन्न रचनात्मक-सामाजिक सरोकारों की विविध गतिविधियों एवं वर्तमान परिपेक्ष में आगामी योजनाओं-कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बिपिन राम अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सर्वप्रथम वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों की सेवा में लगी विभिन्न सभा संस्थाओं-संगठनों के प्रति आभार ज्ञापन का प्रस्ताव सामूहिक सहमति से पारित किया गया। उन्होंने बताया कि इन सेवाभावी संस्थाओं में कर्नाटक मारवाड़ी यूथ फेडरेशन, माहेश्वरी सभा, जीतो, राजस्थान संघ कर्नाटका, अग्रवाल समाज बेंगलुरु, गॉडवाड समाज, स्वास्तिक सेवा ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच, रोटरी क्लब मिड टाउन, अजीतनाथ जैन टेंपल, आदिनाथ जैन संघ, बेंगलुरु दिगंबर जैन समाज, फाउंडेशन इंडिया, माहेश्वरी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी, कर्नाटका आर्य व्यासा महासभा (केएवीएमएस), सर्वजन एकता मंच, संजय नगर मित्र मंडल, जैन महिला जागृति मंच-कर्नाटक, श्रीचंद्रप्रभ गौरक्षा सेवा समिति, अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद बेंगलुरु, श्री गुरु गणेश सेवा समिति कर्नाटका, हेल्पइंडिया ऑनलाइन, केएटीएएसडीए इत्यादि संस्थाओं सहित मारवाड़ी समाज के अनेक लोगों ने परोक्ष-अपरोक्ष रूप से मानव सेवा एवं जीव दया के क्षेत्र में बतौर कोरोना वॉरियर्स अभिनव योगदान दिया है तथा वर्तमान हालातों में नियमित रूप से अनेक संस्थाएं व लोग प्रयासरत भी है, जो कि निश्चित ही साधूवाद के पात्र हैं। जूम बैठक में आईवीएफ के प्रदेश सचिव डॉ संजीव बंसल, आईवीएफ बेंगलुरु के अध्यक्ष रमेश मेहता, रितु अग्रवाल, नीरज बंसल, रवि सिंघानिया, कैलाश मित्तल, प्रीतम अग्रवाल, रजत गुप्ता, अनुपम अग्रवाल व छाया गांधी ने भाग लिया। मीटिंग का संचालन स्वयं बिपिन राम अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने शीघ्र ही आईवीएफ के व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए कर्नाटका स्टेट में 4 ज़ोन शीघ्र ही बनाए जाने की घोषणा भी की। रमेश मेहता, रितु अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। सभी का आभार संजीव बंसल ने जताया।