आईवीएफ अनुकूल पैकेज में कराएगा वैवाहिक आयोजन, सरकारी निर्देशों की भी कराएंगे पालना

 


बेंगलुरु। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) की एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन कर्नाटक प्रेसिडेंट बिपिन राम अग्रवाल की अध्यक्षता में यहां हुआ। मुख्य रूप से वर्तमान में कोरोना महामारी एवं लोक डाउन के मद्देनजर वैवाहिक आयोजनों-प्रसंगों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें आईवीएफ बेंगलुरु चैप्टर के अध्यक्ष रमेश मेहता, कर्नाटक आईवीएफ के महासचिव संजीव बंसल, संगठन सचिव रितु अग्रवाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंघानिया, आईवीएफ मैट्रिमोनियल प्रकल्प के चेयरमैन कैलाश मित्तल आदि ने अपने-अपने विचार रखे। अग्रवाल ने बताया कि जून और जुलाई माह विवाह उत्सव के लिए मुहूर्त के अनुसार प्रमुख महीने होते हैं। इसके बाद नवंबर-दिसंबर में ही समय की अनुकूलता परिणयोत्सव की बनेगी। ऐसे में आईवीएफ द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत एक पहल का प्रस्ताव विस्तृत रूपरेखा के साथ रमेश मेहता द्वारा दिया गया। अग्रवाल ने बताया कि अभिभावकों की अपने पुत्र-पुत्रियों के विवाह संबंधी सुनिश्चित तैयारी यदि हो तो आईवीएफ द्वारा सरकारी दिशा निर्देशों की पालना के साथ अनुकूल पैकेज में वैवाहिक आयोजनों का संचालन कराया जा सकेगा। इसमें एक दिवसीय कार्यक्रम में ही समस्त विधान, स्टेज, रिसेप्शन आदि भी संपन्न हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों से हुई व्यक्तिगत चर्चा के बाद अमलीजामा पहनाया जाएगा। मीटिंग का संचालन कैलाश मित्तल ने करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।