बीकानेर, 18 अप्रैल। जिले की श्रीकोलायत पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर टोपीदार बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि राधे श्याम हेड कांस्टेबल 65 मय स्टॉफ पुलिस थाना कोलायत लॉक डाउन के मध्य नजर गस्त करता हुआ नेशनल हाईवे 11 पहुंचा तो जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल टीशर्ट व काली पैंट पहन रखी है जो कि होटल के पास खड़ा है जिसके हाथ में बंदूक है। पुलिस ने मुलजिम देवाराम पुत्र कानाराम जाति नायक उम्र 32 साल निवासी मानकासर पीएस बज्जू हाल कल्याण सिंह रोई नोखड़ा के कब्जे से एक टोपीदार बंदूक बरामद की गई। उपरोक्त के खिलाफ 3 / 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर तफ्तीश जारी है।
टोपीदार बंदूक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार