रेलवे बीकानेर मण्डल की कॉमर्शियल ब्रांच द्वारा एक मानवीय पहलए 7 लाख रूपए की सहायता


 




बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल की कॉमर्शियल ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में अपने मानवीय दायित्व को समझते हुए सम्पूर्ण लॉक डाउन के कारण भोजन सम्बन्धी कठिनाईयाँ झेल रहे जरुरतमंदों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। रेलवे के सीनियर डीसीएम जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि  वाणिज्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लगभग (सात लाख) रुपये की सहायता राशि एकत्र की जा चुकी है जिसमें से  बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी, हांसी, सिरसा, मण्डी आदमपुर आदि स्टेशनों पर विभिन्न जरुरतमंद परिवारों को 146 राशन किट (लगभग 750 व्यक्तियों के लियेद्) उपलब्ध करवाई गई हैं जिसमें आटा, तेल, दाल, चावल, चायपत्ती, मसाले, साबुन, सब्जियां इत्यादि दैनिक उपयोग की वस्तुएँ शामिल है । इस पुनीत कार्य में लगभग 40 वाणिज्य स्टाफ पूरी तन्मयता के साथ सेवा में जुटे हुए हैं । राहत सामग्री वितरण में उन लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिनकी आजीविका पूर्णतरू रेल संचालन पर ही निर्भर है जैसे कुली, स्टेशनों पर काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी सफाईकर्मी, पे एण्ड यूज शौचालयों पर कार्यरत श्रमिकए केटरिंग यूनिटों पर काम करने वाले श्रमिक, रेल विधुतिकरण ठेकेदारों के साइट पर फंसे हुए श्रमिक, श्रीकरणपुर स्टेशन पर फंसे पेन्ट्रीकार के श्रमिक, माल गोदामों पर लदान ध्उतराई का कार्य करने वाले श्रमिक। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि वाणिज्य विभाग द्वारा की जा रही यह सेवा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये जाने वाले योगदान के अतिरिक्त है। वाणिज्य विभाग उपरोक्त सेवा कार्य को सम्पूर्ण लॉक डाउन अवधि में जारी रखने को प्रयासरत है।