बीकानेर। पुलिस दिवस पर जिले की श्रीकोलायत पुलिस के सीओ ओमप्रकाश, थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने थानांतर्गत गांवों का भ्रमण कर लोगों को सोशियल डिस्टेंसिंग रखने की हिदायत दी गई तथा अपने घर में ही रहने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात् इसके बाद सांखला फांटा व नोखड़ा चेक पोस्ट पर जवानों के जाब्ते को ब्रीफ किया तथा उपस्थित जाब्ते को राजस्थान पुलिस दिवस पर डीजीपी द्वारा दिए गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया तथा उन्हें शपथ मैं स्वयं को जन सुरक्षा एवं सेवा के लिए नई उर्जा एवं उत्साह के साथ पुनः समर्पित करता हूं दिलाई गई। गांव मढए कोटडीए सांखला फांटाए नोखडा सहित अनेक गांवों के दुकानदारों को विशेष हिदायत दी गई कि कोई पान मसाला गुटखा नहीं रखेंगे तथा पतंगबाजी का कोई भी सामान विक्रय नहीं करेंगे। अगर ऐसा कोई करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस दिवस पर लॉकडाउन की पालना करवाकर दिलायी शपथ