बीकानेर। लॉकडाउन जैसी विकट परिस्थितियों में मनुष्य जीवन खतरे में है वहीं पशु-पक्षी भी भूखे-प्यासे न रहे। इसी उद्देश्य से पक्षियों के लिए परिंडे रखवाए गए तथा कुत्तों के लिए रोटिया बनवा कर डाली जा रही है।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष एवं ट्रस्टी महावीर रांका ने बताया कि गर्मी के चलते पक्षियों के लिए 300 परिंडे विभिन्न स्थानों पर रखवाए गए हैं। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि कुत्तों को रोटियां भी बनवा कर सुबह व शाम डाली जा रही है, ताकि भूख-प्यास से पशु-पक्षी अपनी जान न गवांए।।
रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि उक्त सेवा कार्यों के साथ-साथ लॉकडाउन के प्रथम चरण से लगातार भोजन के पैकेट प्रशासन के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं। महनोत ने बताया कि 900 पैकेट भोजन के वितरित हो रहे हैं, साथ ही विभिन्न स्थानों पर सेनेटाइज छिड़काव कर लगातार संक्रमण से सुरक्षा के उपाय भी किए जा रहे हैं।
इस दौरान पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, गौरीशंकर देवड़ा, तेजाराम राव, पंकज गहलोत, टेकचन्द यादव, आनन्द सोनी, मोहम्मद ताहिर, जगदीश मोदी, पवन सुथार, महेश छींपा आदि शामिल रहे।
<no title>रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट ने पक्षियों के लिए लगवाए परिंडे..