न्यूज डेस्क। (आशीष चूरा)
वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के तहत देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा उसके घर में ही रहते हुए हैं। ऐसे में चिकित्सक, पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मी सेवा भाव से लगे हुए हैं। अनेक सेवाभावी समाजसेवी संस्थाएं भी देवदूतों के रूप में कोरोना वॉरियर्स की भांति सेवा में जुटी है। खबर बीकानेर के नयाशहर थाने से है। यहां रोटरी mid-town द्वारा भी विविध प्रकार से सेवा दी जा रही है। नयाशहर थाना में covid19 से पुलिसकर्मीयों की सुरक्षा के मद्देनज़र रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा मास्क, ग्लव्ज व सर्जिकल कैप्स उपलब्ध करवाई गयी। थानाधिकारी गुरू भुपेंद्र सिंह द्वारा क्लब की प्रशंसा की गयी व निकट भविष्य में और अधिक मात्रा में मेडिकल किट देने का आग्रह भी किया गया।
नो कोरोना ; रोटरी मिडटाउन ने पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए सुरक्षा किट