नारों के माध्यम से दिया घरो में रहने का संदेष

 

करौली, 12 अप्रेल। नगर परिषद आयुक्त शंभूलाल मीना ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव की अपील पर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये दीवारों एवं सडको पर नारे लिखकर लोगो को घरो में रहने एवं लॉक डाउन के नियमो की पालना करने  के लिये प्रेरित किया गया।’’दूरी बनाये कोरोना भगाये’’, इंडिया रूकेगा तो कोरोना झुकेगा’8 जैसे नारो के माध्यम से लोगो को जागरूक किया  जा रहा है। उन्होने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र मे मास्क लगाना अनिवार्य है।