मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी में किया गौ पूजन


मैसूरु। यहाँ की चामुंडी तलहटी के समीप स्थित पिंजरापोल सोसायटी के प्रांगण में गुरूवार को रामनवमी के उपलक्ष पर गौ पूजन किया गया व श्रीकृष्णा मंदिर के प्रांगण में पंडित  द्वारा हवन कर सुख समृद्धि की मंगल कामना की। इस अवसर पर पिंजरापोल सोसायटी के अध्य्क्ष उमेदराज सिंघवी, उपाध्यक्ष हँसराज पगारिया, सचिव महावीरचंद साँखला, कोषाध्य्क्ष चम्पालाल लाल वाणीगोता, दलीचंद श्रीश्रीमाल, प्रवीण लुकड़, महावीर भंसाली, केआर क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास आदि मौजूद रहे।