करौली । जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव की अपील पर कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की स्थिति में निराश्रित, असहाय गरीबों की मदद करने के लिये पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक नवीन्द्र कुमार मीना ने 5100 रू की राशि का चैक जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव व अनिल कुमार बेनीवाल को सौंपा। इस अवसर पर संकल्प सेवी भुवनेन्द्र भारद्वाज भी उपस्थित थें।
रीना मीना ने सौंपा 11 हजार की राशि का चैकः-
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की स्थिति में निराश्रित, असहाय गरीबों की मदद करने के लिये श्रीमती रीना मीना वार्डन प्रधानाध्यापक केजीबीवी नरौली डांग पत्नी हंसराज मीना व्याख्याता निवासी बुकना ने 11 हजार रू की राशि का चैक जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा। जिस पर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये आमजन को एकजुट होते देख जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने आमजन से इसी तरह कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग करने की अपील की। इसके साथ साथ आमजन से लॉक डाउन व जारी किये गये अन्य नियमों का समझदारी पूर्वक पालन करते हुए स्वयं को व अपने परिवार को स्वस्थ्य रखने की अपील भी की।