नई दिल्ली / Bikaner। केन्द्रीय संसदीय कार्य व भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को बीकानेर संसदीय क्षेत्र के भामाशाहों के साथ वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिऐ संवाद किया तथा उन्हें कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने में सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया तथा आगे भी ऐसा करतेे रहने के लिए प्रेरित किया। आज की वीड़ियों वार्ता में मुख्य रूप से भारत के प्रमुख उद्योगपति व D mart के मालिक राधा किशन दामाणी, शिवरत्न अग्रवाल (फना बाबू), शिवजी अग्रवाल (वृंद्धावन होटल), जय किशन अग्रवाल, मोहन सुराणा, सुशील अग्रवाल, विनोद गोयल, नरेश चुग, शुभकरण बोथरा, सोहन लाल बैद, अनिरूध गोयल, पंकज गोयल, दीपक पारीक, मक्खनलाल अग्रवाल, पुष्पेन्द्र सिंह, गोपीकिशन अग्रवाल, राजकुमार मूलचंदानी, बंसत नौलखा, गुमान सिंह राजपुरोहित, डाॅ. एचपी व्यास, धनपत चौधरी, भगत जी हलवाई, राजेन्द अग्रवाल (रूपचन्द मोहनलाल), नवरत्न अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अरूण रगंवाला, मागेराम गोयल, विजय कुमार पिति, हरिकिशन माली, जयचन्द लाल डागा, राजाराम धारणिया, रामचन्द्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रकाश नवलखा, जय अग्रवाल व गोपाल अग्रवाल उपस्थित रहे।
मेघवाल ने डी- मार्ट के राधा किशन दामाणी का विशेष धन्यवाद दिया। श्री दमाणी ने इस संकट की घड़ी मे विशाल उदारता दिखाते हुए 100 करोड़ की धनराशि च्ड ब्ंतमे थ्नदक तथा 55 करोड़ की धनराशि विभिन्न राज्यों को सहायता के रूप में प्रदान की है।
दमाणी ने इसके अतिरिक्त बीकानेर के नगर निगम के सभी 80 वार्ड़ों में भोजन व्यवस्था हेतु 1 करोड़ की मदद की है। दमाणी ने केन्द्रीय मंत्री के आग्रह पर आगे भी हर संभव सहायता उपलब्ध करने का आश्वासन दिया।
मेघवाल ने श्री दामाणी का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया व अन्य भामाशाहों का भी हृदय से धन्यवाद किया मेघवाल ने सभी उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम संकट की घड़ी में पर हमारा परम कर्तव्य है कि बीकानेर में कोई भूखा न रहे व सभी को समुचित भोजन समय पर सुनिश्चित हो।
मेघवाल ने आगे कहा कि हम सबके समन्वित प्रयासों से जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि इस लड़ाई में हमें अवश्य विजय मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए दो मन्त्रों संयम व संकल्प के पालन से कोरोना हारेगा, बीेकानेर जीतेगा और भारत जीतेगा।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन ने D mart के दम्माणी सहित अनेक भामाशाहों से किया संवाद