जिला कलक्टर की अपील पर हृदयांष शुक्ला लोकहितकारी विद्यालय की ओर से 11 हजार की आर्थिक सहायता

 


 

करौली, 12 अप्रैल। जिला कलेक्टर की अपील पर कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन की स्थिति में हृदयांष शुक्ला लोकहितकारी विद्यालय की ओर सेे 11000 रू की राशि जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण को सौंपा। इस अवसर पर कुलदील शर्मा, अषोक शर्मा उपस्थित थे। 

पक्षियों के लिए बांधे परिंडेः-

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करसाई में पक्षियो को पीने के पानी हेतु परिंडे लगवाये गये एवं गरीब व निराश्रितों की सहायता हेतु पीईईओं करसाई के अंतर्गत विद्यालयों के स्टॉफ के सहयोग से 15 सूखी भोजन सामग्री की किटों का वितरण भी किया गया।

इसी प्रकार एकट बोध ग्राम के मनोज व पचौरी व उनके साथियों ने सरकारी निवासों पर परिडंे लगाने का कार्य किया एवं पक्षियों के लिये चुग्गा वितरण किया।