इंजीनियरिंग कॉलेज करा रहा ऑनलाइन पढ़ाई, शिक्षकों ने 272 वीडियो को किया अपलोड



बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना के परिणामस्वरूप लॉकडाउन में राजस्थान के बीकानेर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढाई करवा रहा है। इसके लिए महाविद्यालय के शिक्षकों की और से विद्यार्थियों को विभिन्न माध्यम से पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया जा रहा है। ईसीबी प्राचार्य डॉण् जय प्रकाश भामू ने शनिवार को बताया महाविद्यालय द्वारा यूट्यूब पर ईसीबी के चैनल का निर्माण किया गया है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्वयं के स्तर पर अब तक 272 विडिओ का निर्माण कर अपलोड किये जा चुके हैं। इसके अलावा महाविद्यालय के कुछ शिक्षक फेसबुक लाइव का उपयोग करए कुछ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम सेए कुछ वाट्सअप्प पर ग्रुप बना करए कुछ गूगल क्लासरूम तथा ईमेल के माध्यम से कक्षाओं का संचालन कर रहें है तथा ऑनलाइन पाठ्यक्रम की सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा रहें हैं। मीडिया प्रभारी व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉण् नवीन शर्मा ने बताया की महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण ऑनलाइन माध्यम द्वारा सिलेबस को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है। ज्ञात रहे की महाविद्यालय ने ऑनलाइन माध्यम से छठे व आठवे सेमेस्टर के मिड टर्म एग्जाम सफलतापूर्वक संचालित कर लिए हैं। अगले सप्ताह से दुसरे व चोथे सेमस्टर के मिड.टर्म एग्जाम होने जा रहे हैं। इस हेतु महविद्यालय ऑनलाइन माध्यम से ही मिड टर्म एग्जाम का सञ्चालन करने की तैयारी करने जुटा है। प्राचार्य स्वयं के स्तर पर सभी विभागाध्यक्षों की ऑनलाइन मीटिंग इस हेतु समय.समय पर ले रहें है। महाविद्यालय सभी विद्यार्थियों की पढाई का सिलेबस विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक पूर्ण करवा देगा।