एंबुलेंस में हुई महिला की डिलीवरी, एक साथ दिया 3 बच्चियों का जन्म



 


न्यूजडेस्क। मध्यप्रदेश के
खरगोन में कोरोना वायरस के चलते एक गर्भवती महिला की डिलीवरी एंबुलेंस में ही करानी पड़ी। एंबुलेंस स्टॉफ ने महिला नार्मल डिलीवरी कराई और इस महिला ने एक साथ 3 बच्चियों को जन्म दिया है। ये घटना बैड़िया के पास उमरधड़ गांव की हैै जहां 108 एंबुलेस स्टॉफ ने महिला की डिलीवरी कराई। मां व तीनों बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हैं।