बीकानेर में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से फैली सनसनी


बीकानेर, 03 अप्रेल। विश्वव्यापी महामारी बन चुकी कोरोना की शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में बीकानेर में भी दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि ये दोनों तबलीगी जमात में शामिल होकर त्रिपुरा से बीकानेर लौटे थे और रानीसर बास स्थित मस्जिद में मिले थे। दल के अन्य सदस्यों की स्क्रीनिंग भी की गयी है लेकिन उसमें अभी तक कोई पॉजिटिव नहीं है। उधर कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम ने शहरवासियों को सतर्क व धैर्य बनाएं रखने की अपील करते हुए एक बार फिर आगाह किया है कि वे अपने घरों से बाहर न निकले और अपने आपको सुरक्षित रखते हुए घरों में रहे।