बीकानेर। जिले की श्रीकोलायत पुलिस थानाधिकारी विकास बिश्नोई मय हैड कांस्टेबल सुभाष यादव, एफसी रामसिंह, अमेदाराम ने लॉकडाउन की प्रीाावी पालना करने के लिए उदट फांटा नेशनल हाईवे नोखड़ा पर नाकाबंदी शुरू की। तभी एक मोटरसाइकिल उदट की ओर से आयी जिस पर मुल्जिम हनुमान उर्फ करणराज पुत्र सुलतान राम जाति बिश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी मीठढिया तहसील बज्जू तथा दिनेश पुत्र रामचंद्र जाति बिश्नोई उम्र 19 वर्ष निवासी फूलासर तहसील बज्जू के कब्जे से 100 ग्राम अवैध अफीम दूध बरामद किया। मुल्जिमानों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अग्रिम अनुसंधान गजनेर एसएचओ द्वारा किया जा रहा है।
अवैध अफीम दूध के साथ दो मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार
 • ChhotiKashi Team