बीकानेर, 06 अप्रेल। राजस्थान में बीकानेर रेंज के आईजी जोसमोहन, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार व एएसपी ग्रामीण आरपीएस सुनीलकुमार, वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश चौधरी के सुपरविजन में श्रीकोलायत में लॉकडाउन की प्रभावी पालना करवाने हेतू ड्रोन कैमरे द्वारा सतत् निगरानी जाकर पालना करवायी जा रही है तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 9 वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही व 1 गैरसायल को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा गया है। थानाधिकारी विकास ने बताया कि सोमवार को नोखड़ा बोर्डर नेशनल हाईवे 11 फिक्स पिकेट पर तैनात उपनिरीक्षक बलबीर सिंह द्वारा दौराने नाकाबंदी एक ट्रक ट्रेलर नं पीबी 05 एम 9828 में 7 सवारी व टोचन ट्रक ट्रेलर नं पीबी 29 आर 8937 जिसमें 11 सवारी बिठा रखी थी को पकड़कर स्क्रीनिंग करवायी यी व लॉकडाउन उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी राजदीप पुत्र काकूराम जाति खत्री उम्र 27 साल निावसी डूंगरा पुलिस थाना जेठूके जिला बठिण्डा पंजाब, राजपाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह जाति मजबीसिख उम्र 28 साल निवासी समालसर जिला मांेगा पंजाब के खिलाफ धारा 188, 269, 34 भादसं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
आईजी जोसमोहन, एसपी प्रदीप मोहन के निर्देशों पर ड्रोन द्वारा लॉकडाउन प्रभावी पालना