215 सुरक्षा प्रहरियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित, 550 किट खाद्य सामग्री बांटी



बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल (पीबीएम) में सुरक्षा प्रहरियों को 215 सेनेटाइजर व 215 मास्क वितरित किए गए। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉण् मोहम्मद सलीम की अनुशंसा पर उक्त मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। सुनील सोलंकी ने बताया कि भंवरलालए नेक मोहम्मदए ओम भादाणी को यह मास्क व सेनेटाइजर सुपुर्द किए गए हैं ताकि वे पीबीएम में तैनात सभी सुरक्षा प्रहरियों को वितरित कर सकें। उधर वैश्विक महामारी कोरोना से परेशान गरीब की सेवार्थ आज श्री सुसवाणी माताजी मंदिर मोरखाणा ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष सुरेश राज सूराणा के निर्देशन में जिला प्रशासन के सहयोग से आज 550 किट खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। ट्रस्ट के सचिव मोहन सुराणा द्वारा गंगाशहर क्षेत्र में पार्षदों के माध्यम से वार्ड नम्बर 47 में 100 किट, वार्ड 28 में 100 किट, वार्ड 26 में 50 किट, वार्ड 27 में 50 किट, वार्ड 7 में 50 किट, वार्ड 4 में 50 किट, वार्ड 6 में 100 किट मोहन सुराणा द्वारा व वार्ड 29 में 50 किट पार्षद व हॉकर भंवर साहू द्वारा कीटो का वितरण किया गया। सचिव मोहन सुराणा ने बताया ट्रस्ट द्वारा खाद्य सामग्री कीट वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। हर जरूरत मंद व्यक्ति तक खाद्य सामग्री पहुंचे ये हमारी प्राथमिकता है ट्रस्ट द्वारा जिला प्रसाशन को हर सहयोग करने का विश्वास दिलाया इसके साथ ही तोलाराम सुराणा ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंद व्यक्तियो को आटा व खाद्य सामग्री का वितरण लॉकडाऊन के प्रथम दिन से आज तक जारी है सांसद बीकानेर द्वारा प्राप्त मास्कए सेनेटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है पंकज अग्रवाल, मघाराम नाई, विमल पारीक ने सहयोग किया