तुम बाहर मत निकलना, जरूरतमंदों के घर-घर पहुंचेगी वर्दी मेरी: गौतम


चूरू। एसपी तेजस्विनी गौतम SP Tejaswini Gautam ने एक बार फिर Churu जिलेवासियों से अपील की है कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेगी, बस आप लोग अपना ख्याल रखें और घर से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने जरूरतमंदों के घर-घर वर्दी पहुंचेगी मेरी की बात के साथ कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना corona से बचाव के लिए पुलिस पूरे जोश के साथ जुटी हुई है। महामारी के इस दौर में गरीब, असहाय, झुग्गी-झोंपडि़यों के साथ भोजन वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिसकर्मियों को जहां भी कोई असहाय दिख रहा है तो तुरंत भोजन की उपलब्धता करवायी जा रही है।