चूरू, 19 मार्च। भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना वायरस पर एडवाईजरी जारी करने के बाद चूरू जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार श्री सालासर बालाजी मंदिर कमेटी द्वारा सालासर स्थित श्री बालाजी मंदिर धाम में यह निर्णय लिया गया है कि मंदिर के दर्शनों की व्यवस्था 20 मार्च से 31 मार्च 2020 तक बंद रहेगी। कमेटी के अनुसार इस महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए लिए गए निर्णय में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
सालासर श्रीबालाजी मंदिर में दर्शनों की व्यवस्था 20 से 31 मार्च तक बंद