जयपुर। जोधपुर में मिडिल ईस्ट से 277 लोगों को रेस्क्यू कर के लाया गया है। उन सभी 277 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी प्रदेश में कुल 36 कोरोना पोस्टिव मरीज़ हैं जिनका आइसोलेशन यूनिट्स में इलाज चल रहा है। सोशियल मीडिया पर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार हमने प्रदेश में एक लाख आइसोलेशन बेड्स की व्यवस्था कर ली है। हालात अभी नियंत्रण में हैं लेकिन मैं आप सभी लोगों से अपील करता हूँ कि आप सभी अपने घर पर ही रहें और सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। मुझे जानकारी मिली है कि कुछ मकान मालिक इस माहमारी से लड़ रहे डॉक्टर्सए नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ़ को मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहे है जो एक अपराध है। कृपया ऐसा ना करें, ये लोग आप सभी का जीवन बचाने के लिए इस माहमारी से लड़ रहे हैं। अगर कोई मकान मालिक ऐसा करता है तो सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मिडिल ईस्ट से आए 277 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, राजस्थान में कोरोना पोजिटिव मरीजों का चल रहा है इलाज: मंत्री रघु