बीकानेर, 19 मार्च। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने आमजन को घर पर ही रहने तथा मेले व भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने का संदेश घर-घर पहुंचाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को चिकित्सा विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा तैयार विशेष जागरूकता रथों को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये जागरूकता रथ शहर के कोने-कोने में पहुंच कर आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक करेंगे। प्रचार रथ में सवार नर्सिंग विद्यार्थी मौहल्लों में पहुंचकर आमजन को हैंड सैनिटाइज करवाएंगे और पंपलेट वितरित कर सजग रहने का संदेश देंगे।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विकास हर्ष, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह व आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने बताया कि शहर की तर्ज पर ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक तहसील मुख्यालय व प्रमुख पंचायतों में भी ध्वनि प्रसारण यंत्रों द्वारा आमजन को घर पर ही रहने का संदेश दिया जाएगा। प्रदेश में धारा 144 प्रभावी होने के मध्य नजर सार्वजनिक स्थानों पर आमजन की उपस्थिति कम हो रही है ऐसे में प्रशासन व सरकार के संदेश को घर-घर पहुंचाने का काम यह प्रचार रथ करेंगे। गौतम ने बताया कि जागरूकता रथ द्वारा वायरस के लक्षण बचाव व सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि उन्हें मेलों व भीड़ वाले सामाजिक आयोजनों से बचना ही होगा। हालांकि बीकानेर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव रोगी नहीं आया है लेकिन सतर्कता बरती जाएगी तभी इससे बचा जा सकेगा। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त विद्यालय, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर आदि को बंद करवा दिया गया है। प्रचार रथ द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और सार्वजनिक स्थलों से दूरी रखें, अत्यावश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले।
डॉ मीणा ने बताया कि प्रचार रथ के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रमुख लक्षण जैसे की खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बारे में बताया जाएगा और ऐसे लक्षण प्रतीत होने पर बिना घबराए चिकित्सक से परामर्श लेने की अपील की जाएगी।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए है कि ई रिक्शा से प्रचार प्रसार का कार्य ब्लाॅक सीएमओ के माध्यम से करवाएं तथा सभी ब्लाॅक स्तर पर पंपलेट सहित सभी आवश्यक प्रचार प्रसार सामग्री पहुंचे और लोगों में भय की स्थिति नहीं बने। वायरस संक्रमण के सम्बंध लोगों में पूरी जागरूकता रहे।
मास्क व हैंड सेनटाइजर की कालाबाजारी रोकने के लिए जांच दल गठित
कालाबाजारी की तो होगी कार्यवाही
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर जिले में मास्क व हैण्ड सैनेटाईजर की जमाखोरी व कालाबाजारी व निर्धारित बाजार दर से अधिक वसूली रोकने हेतु संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जांच दल में सहायक ड्रग नियंत्रक सुभाष मुटरेजा, जिला विधिक माप विज्ञान अधिकारी विनोद जुनेजा, प्रवर्तन निरीक्षक सहदेव कुमार होंगे। जांच दल जिले में मास्क व हैंड सेनटाइजर की जमाखोरी, कालाबाजारी व निर्धारित दर से अधिक वसूल करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं पीबीएमएमएसईसी एक्ट के अधीन नियमानुसार कठोर कार्यवाही करेंगे।
कंट्रोल रूम स्थापित
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। जिला कलक्टर कार्यालय में 0151-2226031 तथा सीएमएचओ कार्यालय में 0151-2204989 पर कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी कोई भी सूचना दी जा सकेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संदिग्ध या विदेशी पर्यटक अथवा इस सम्बंध में कोई सूचना के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेंगे। गौतम ने बताया कि जिला पूल की गाड़ियों को विसंक्रमित करने के निर्देश दिए गए हैं।
‘‘मेले व भीड़ से बचें, घर पर ही रहें’’ कोरोना वायरस से बचाव का संदेश लेकर निकले जागरूकता रथ को कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी