पुणे/संगमनेर। विश्व धर्म चेतना मंच तिरुपति शाखा संगमनेर द्वारा नासिक-पुणे हाईवे के समीप श्री सिद्धिविनायक मंदिर-मधुबन सोसायटी में श्रीब्रह्मऋषि गुरुवानंदजी चौक के बोर्ड का लोकार्पण किया गया। गुरु भक्त महेश धामनेकर ने बताया कि इस अवसर पर श्री ब्रह्मऋषि आश्रम तिरुपति के आचार्य श्रीनिवास श्रीमाली व प्रचार प्रसारक एमएल कासलीवाल सहित अनेक गुरु भक्त मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह स्वीकृति संगमनेर की नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गाताई तांबेजा व नगर सेवक बालासाहेब पवार द्वारा प्रदान कराई गई। गुरुभक्तों ने आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की। श्रीमाली ने इस अवसर पर कहा कि महेश धामनेकर के सत्प्रयासों से श्रीब्रम्हऋषिजी के नाम से देश भर में पहले चौक के इस नाम के लोकार्पण ने एक नया इतिहास कायम किया है। कार्यक्रम के दौरान संगीतमय गुरु वंदना, हनुमान चालीसा का पाठ व सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर अमित सेठ पंडित, बापुसाहेब टाक, वैभव सेठ शहा, प्रमोद सेठ पोखरकर, गोविंद सेठ मुर्तंड़क, विजय सोनवने, मुंडलिक कोल्हे साहेब, आनंद आले, बाबू सेठ लालपातु, नाना साहिब बडनेरे, सुहाष सेठ मेमाने, विनायक नागरे, हर्षद बिबने, विशाल नीले, हेमंत सेठ तांदले, ज्ञानेश्वर नाईक, राजू बोरुडे, अमित सेठ राठी, सचिन सेठ जाजू, नितिन नरपे, सुखदेव सेठ सातपुते, सचिन, योगन, संदीप सातपुते, मामन पाटिल व श्रीमती संगीता गायकवाड आदि अनेक गुरुभक्त भी मौजूद रहे।