नर्सरी के फूलों से रुपए कमा रही महिलाएं, कलेक्टर संदेश नायक ने किया अवलोकन


चूरू, 4 फरवरी (छोटीकाशी)। राजस्थान के चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक एवं चूरू नगर परिषद सभापति श्रीमती पायल सैनी ने मंगलवार को समीपवर्ती गाजसर में कस्तुरबा गांधी नर्सरी का अवलोकन किया। कलक्टर ने नर्सरी का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा नर्सरी में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से बातचीत की। महिलाओं ने बताया कि वे नर्सरी के फूलों से प्रतिमाह 5 हजार से 8 हजार रुपये कमा रही है। महिलाओं ने कलक्टर का आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध किया कि गाजसर गिनानी की टूटी दिवार सही करवाएं जिससे आवारा जानवर नर्सरी में घुसकर नुकसान न करें। कलक्टर ने दीवार ठीक करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने गाजसर गिनानी में खाली पड़ी जगह में नर्सरी का विस्तार करने पर जोर देते हुए कहा कि फ्लोरी कल्चर के साथ-साथ नर्सरी में छोटे पौधे तैयार करें।