राका दंपत्ति के पुत्र प्रीतेश के विवाहोत्सव पर किए अनेक रचनात्मक कार्य




–बेंगलूरु के प्रतिष्ठित समाजसेवी  परिवार की प्रेरणादायक मिसाल


बेंगलूरु। ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली के राष्ट्रीय मंत्री, महानगर के जाने-माने समाजसेवी भामाशाह अशोक रांका जैन एवं श्रीमती विमला रांका (महेश हार्डवेयर एंड पाइप्स) के सुपुत्र प्रीतेश-मोनिका के शुभ विवाह के उपलक्ष में यहां पंच दिवसीय अन्नदान एवं सामाजिक-रचनात्मक तथा जीव दया के विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रीतेश का विवाह श्रीमती संतोष देवी-सुरेश भोजानी बागरेचा की लाडली मोनिका के साथ हर्षोल्लास से यहां संपन्न हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में देश भर से अनेक गणमान्य लोगों व राजनेताओं ने शिरकत कर नवदम्पत्ति व रांका परिवार को बधाई–शुभकामनाएं दी। रांका परिवार में इस विवाहोत्सव के उपलक्ष में यहां की विभिन्न गौशालाओं में हरा चारा, लापसी परोसी गई तथा अनेक चिकित्सालयों में नित्य अन्नदान-भोजन प्रसाद कराकर जरुरतमंदों की मदद की गई। साथ ही चिकबल्लापुर स्थित निजी क्षेत्र की विश्व स्तरीय जैन मिशन हॉस्पिटल में भी लिफ़्ट प्रदान करने का लाभ लेकर रचनात्मक गतिविधियों में अपनी अग्रणी भूमिका को बरक़रार रखा। सुनील कुमार लोढ़ा जैन ने बताया कि बेंगलुरु ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर गुरु भगवंतों-साध्वीवृन्द की सेवा, जीवदया आदि में अग्रणी रहने वाले रांका परिवार द्वारा समय-समय पर वर्ष पर्यंत संतों के विशेष स्मृति दिवसों सहित पारिवारिक सदस्यों के जन्मोत्सव एवं पूर्वजों के जयंती-पुण्यतिथि अवसरों को संघ–समाज में इसी प्रकार सेवा कार्यों से मनाया जाता है। उद्योग जगत में अपनी मेहनत के दम पर परचम फहराने वाले प्रतिष्ठित रांका परिवार द्वारा प्रेरणा दायक सामाजिक सरोकारों के कार्यो से अपनी विशिष्ट छवि को इस प्रकार से बरकरार रखा गया है।