संरक्षा जागरूकता रैली लोगों को पेम्पलेट-पोस्टर देकर निकाली






रेलवे व पूरे विश्व द्वारा किए जा रहे सभी तरह के तकनीकी, मानवीय प्रयासों पर विस्तृत चर्चा...


बीकानेर 9 जून-हर वर्ष की भांति इस वर्ष 9 जून को International Level Crossing Awareness Day (ILCAD) 14वां अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया। इस क्रम में बीकानेर मंडल संरक्षा विभाग द्वारा रेलवे सुरक्षा बल व यातायात पुलिस के सहयोग से कोटगेट रेलवे फाटक से रवाना होकर केईएम रोड, मोडर्न मार्केट होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य  द्वार तक सुबह 08.00 बजे एक संरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें रेलवे कर्मचारियों रेलवे सुरक्ष बल के कर्मचारियों, पोईंटसमैन, गार्ड, कार्यालयी कर्मियों द्वारा लोगों को पेम्पलेट, पोस्टर देकर व संरक्षा जागरूकता लिखे नारों की तकथियों हाथ में लेकर व मुंह से लगातार पूरे रास्तेा संरक्षा जागरूकता के नारे लगाते हुए रैली निकाली।
इस संबंध में बीकानेर मंडल समय समय पर लघु फिल्में भी बनाता रहा हैं जिसे सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, वाटसअप, इंस्टांग्राम के जरिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।
लोगों को जागरूक करने के लिए आकाशवाणी बीकानेर के रेडियो स्टे्शन पर भी संरक्षा स्लोगन का रोजाना प्रसारण हो रहा है ।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक की संरक्षा जागरूकता की एक रेडियो वार्ता का प्रसारण भी आकाशवाणी बीकानेर के ढोला मारू चैनल से सुबह 07.00 बजे सु्प्रभात कार्यकम में दिनांक 09.06.2022 को प्रसारण हुआ जिसमें मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने रेलवे संरक्षा के लिए रेलवे व पूरे विश्व द्वारा किए जा रहे सभी तरह के तकनीकी, मानवीय प्रयासों पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रकाश डालते हुए बताया कि -Technology that can help educate people, raise awareness, and ultimately prevent accidents at level crossings.-प्रौद्योगिकी जो लोगों को शिक्षित करने, जागरूकता बढ़ाने और अंततः समपारों पर दुर्घटनाओं को रोकने में मदद कर सकती है।
Joint initiatives by the railways together with local authorities and the police force to encourage people to observe the Highway Code.-लोगों को राजमार्ग संहिता का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और पुलिस बल के साथ रेलवे द्वारा संयुक्त पहल। The best means of making people aware of the safety risk at crossings. क्रॉसिंग पर सुरक्षा जोखिम के बारे में लोगों को जागरूक करने का सबसे अच्छा माध्यम है।