प्रदर्शनियों में विद्यार्थी सीख रहे रोजगारोन्मुख कौशल









फूड प्रोडक्ट्स, गारमेंट डिजाइनिंग एंड मल्टीमीडिया प्रोडक्शन से संबंधित उत्पादों को इन प्रदर्शनीयों के माध्यम से विक्रय किया जा रहा - डॉ विमला 


बीकानेर 14 जून। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में एक्सपीरियंशल लर्निंग के तहत तीन अलग-अलग प्रदर्शनियों में विद्यार्थी सीख रहे रोजगारोन्मुख कौशल। कौशल, ज्ञान और अनुभव आदि का जीवन में बड़ा महत्व है जो की पारंपरिक शैक्षणिक कक्षा के बाहर अर्जित किए जाते हैं। यह कहना है महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुंकवाल का। डॉ विमला ने बताया की फूड प्रोडक्ट्स, गारमेंट डिजाइनिंग एंड मल्टीमीडिया प्रोडक्शन से संबंधित उत्पादों को इन प्रदर्शनीयों के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है। एक्सपीरियंशल लर्निंग के बारे में बताया कि इसके तहत छात्र कौशल के साथ-साथ कुछ कमाना भी सीखते हैं। महाविद्यालय मे प्रोडक्ट्स की सेल का 75% विद्यार्थीयों को व 25% विश्वविद्यालय को जाता है एक्सपीरियंशल यूनिट के छात्र जो कि चतुर्थ वर्ष के  विद्यार्थी हैं की  6 माह का इंटर्नशिप कार्यक्रम होता है जिसके तहत वह फूड प्रोडक्शन स्टैंडर्डाइजेशन व सेल के बारे में सीखते हैं।फूड प्रोडक्ट्स के अंतर्गत पान शरबत, बेला शरबत,सौंफ शरबत,गुलाब शरबत,मैंगो शरबत,ठंडाई पाउडर,सत्तू पाउडर, मकई के नमकीन,रागी स्टिक,केले के चिप्स,नमकीन मठरी,काजू नमक पारे, गटा गतिपोदीना पाउडर,करी पत्ता पाउडर,दही वड़ा मसाला,लहसुन पाउडर आदि रखे गए है। इसी प्रकार वस्त्र व परिधान डीजाइनिंग  प्रदर्शनी में आकर्षक रंगों के कपड़ो से बने बैग, पाउच, परिधान आदि और  मल्टीमीडिया प्रोडक्शन के तहत फ़ोल्डर्स आई कार्ड, लिफाफे, विजिटिंग कार्ड्स स्पाईरल बाईंडिंग फ़ोल्डर्स आदि प्रोडक्ट्स रखे गए है।