राजनीतिक, सामाजिक सरोकार से जुडे अनेक विषयों पर सादगीपरक विविध चर्चा
नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया के नेतृत्व में सम्मेलन के पदाधिकारियों ने रविवार को यहां लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरलाजी से उनके निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सम्मेलन के कर्नाटक अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल भी साथ थे। श्री बिरला को इस मौके पर मेमेंटो भेंट कर सत्कार भी किया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक सरोकार से जुडे अनेक विषयों पर सादगीपरक विविध चर्चा हुई।